Training (प्रशिक्षण)

एमएससीडब्लू रूरल प्रोजेक्ट्स मे सफल उम्मीदवार को सेवाएँ शुरू करने से पहले 15 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा । प्रशिक्षण के उपरांत ही उनको इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया जायेगा ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम निम्नानुसार होगी :-

  1. प्रशिक्षण कार्यक्रम कम से कम  5 उमीदवार का एक साथ होगा ।
  2. प्रशिक्षण के लिए आपको 7 दिवस पूर्व ही सुचना दी जायेगी वो भी एस एम एस के द्वारा ही दिया जायेगा ।
  3. प्रशिक्षण स्थल मुख्य कार्यालय में ही आयोजित किया जायेगा ।
  4. प्रशिक्षण 15 दिन का होगा, जिसमे सुचना केंद्र से संबंधित सभी प्रकार का जानकारी एवं उमीदवार उहापोह (DOUBT) को दूर किया जायेगा ।
  5. प्रशिक्षण का समय 2 घंटे का होगा ।
  6. प्रशिक्षण के अंतिम दिन उन्हें एमएससीडब्लू रूरल प्रोजेक्ट्स की तरफ से एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा ।
  7. सुचना केंद्र के संचालन कर्ता को सुचना केंद्र में प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक होगा ।
  8. प्रशिक्षण शुल्क 5000 /- (पांच हजार रूपये मात्र ) जमा करना आनिवार्य होगा ।

नोट :- उमीदवार को ध्यान रहें प्रशिक्षण आपके लिए अत्यन्त आवश्यक है । इस 15 दिन के प्रशिक्षण के दौरान छुट्टी न लें ।

STUDENTS
10000
YEARS
11

कंप्यूटर शिक्षा

कंप्यूटर शिक्षा

व्यव्सयिकी प्रशिक्षण ( फोटोशॉप 7.0, मिक्सिंग, टैली, कोरल ड्रा )

बीमा के क्षेत्र में

टर्म पालिसी

फसल बिमा

स्वास्थ्य बिमा

सामान्य बिमा

म्यूच्यूअल फण्ड

शासकीय पोर्टल से सेवाए

ग्राहक सेवा केन्द्र

सीएससी पोर्टल