पाठ्यक्रम (COURSE)

  1. एमएस आफिस  मे बेसिक जानकारी ।
  2. इन्सुरेन्स के बारे मे ।
  3. फोटोशाप ०.7 के बारे मे ।
  4. म्यूच्यूअल फंड के बारे मे ।
  5. टैली इ आर पी 9 बेसिक जानकारी ।
STUDENTS
10000
YEARS
11

कंप्यूटर शिक्षा

कंप्यूटर शिक्षा

व्यव्सयिकी प्रशिक्षण ( फोटोशॉप 7.0, मिक्सिंग, टैली, कोरल ड्रा )

बीमा के क्षेत्र में

टर्म पालिसी

फसल बिमा

स्वास्थ्य बिमा

सामान्य बिमा

म्यूच्यूअल फण्ड

शासकीय पोर्टल से सेवाए

ग्राहक सेवा केन्द्र

सीएससी पोर्टल

उद्देश्य

माँ शारदा कंप्यूटर वर्क रूरल प्रोजेक्ट्स प्रा0 लि0 का गठन इस उद्देश्य से किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले उन शिक्षित लोगों को आधुनिक शिक्षा एवं आधुनिक विज्ञान से जोड़ सके | इसके जरिये वह व्यक्ति विशेष खुद का व्यवसाय कर सकता है एवं गांव की उन्नत्ति के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है |

माँ शारदा कंप्यूटर वर्क रूरल प्रोजेक्ट्स प्रा0 लि0 का यह मानना है कि जब तक गांव में उन्नति नहीं होगी एवं जब तक गांव एक दुसरे से पूरी तरह नही जुड़ जायेनेगे तब तक सम्पूर्ण भारत में उन्नति के प्रति अस्थिरता रहेगी | हमारे कंपनी के जरिये सुचना क्रांति के माध्यम से गांवो को जोड़ने का एक छोटा किन्तु सफल प्रयास है |

माँ शारदा कंप्यूटर वर्क रूरल प्रा0 लि0 के माध्यम से हमे गांवो में रोजगार की संभावना को प्रबल करेंगे एवं पलायनवादिता को कम करने में मदद करेंगे | गांवो को आधुनिक विज्ञान एवं सुचना क्रांति के बढ़ते प्रभाव को समझने एवं अपनाने में मदद करेगा | जो कि एक महत्वपूर्ण कदम होगा भारत को विकसित राष्ट बनाने के लिए |

माँ शारदा कंप्यूटर वर्क रूरल प्रोजेक्ट्स प्रा0 लि0 का अवलोकन कर्मचारी नहीं अपितु सुचना केन्द्र करते है |